Lucknow, Uttar Pradesh

हिन्दू आध्यात्मिक एवं सेवा संस्थान, इनीशिएटिव फॉर मोरल एंड कल्चरल ट्रेनिंग फाउंडेशन और आर.एस.एस के पर्यावरण संरक्षण गतिविधि संगठन द्वारा प्रकृति संरक्षण की पहल की गयी थी इस अभियान की सफलता के चलते एक सम्मान कार्यक्रम ‘प्रकृति वंदन’ का आयोजन किया गया जिसके प्रति देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रशंसा पत्र भेजकर अपनी संवेदना व्यक्त की पूरे उत्तर प्रदेश में इस अभियान के तहत 26 करोड़ से अधिक वृक्षारोपण किया गया है जिसकी सूचना स्वयं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दी। ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान के गोमती नगर सेवाकेंद्र की संचालिका बीके राधा, मशहूर गजल गायक अनूप जलोटा, सिद्ध महामृत्युंजय अंतर्राष्ट्रीय योग और ज्योतिष अनुसंधान केंद्र के अध्यक्ष योगी सहजानंद नाथ समेत कई विभूतियों ने इस अनुपम कार्य की हौसला अफजाई की।