London, England

दुनियाभर में जानलेवा साबित हुए कोरोना वायरस ने लोगों की जिंदगी को उथल पुथल करके रख दिया है ऐसे में लोगों में लगातार बढ़ते तनाव और समस्याओं को देखते हुए ब्रह्माकुमारीज द्वारा लंदन में न्यू सीरिज प्रोग्राम के अन्तर्गत 21 मास्टर क्लासेस चलाई गई थी जिसके अन्तर्गत यूनाइटेड किंगडम की फीलिपा ब्लैकहम ने संस्थान से जुड़े कई विद्वानों से विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की थी इसी सीरिज के दौरान फीलिपा ब्लैकहम ने डॉ. लुइस बेमेल से बातचीत की और हेल्थ एंड वेलबीइंग विषय से जुड़े अनेक प्रश्न पूछे उनके जीवन में आध्यात्म का क्या रोल रहा उस पर भी बात की।