Indore, Madhya Pradesh
म.प्र. के इंदौर से है जहां ओम शांति भवन के ज्ञान शिखर द्वारा विश्व बंधुत्व दिवस के रूप में संस्था की पूर्व मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी प्रकाशमणि जी की 13वीं पुण्यतिथि मनाई गई जिसके तहत पारस्परिक सद्भाव से विश्व बंधुत्व विषय पर ऑनलाइन सेशन आयोजित किया गया, जिसमें श्री 108 स्वामी सच्चिदानंद गिरी महाराज, महाराष्ट्र, आंध्रप्रदेश और तेलंगाना ज़ोन की निदेशिका बीके संतोष, धार्मिक प्रभाग की अध्यक्षा बीके मनोरमा व इंदौर ज़ोन की मुख्य क्षेत्रीय समन्वयक बीके हेमलता मुख्य वक्ता रहीं।