March 20, 2025

PeaceNews

Chennai, Tamil Nadu

चेन्नई के अद्यार सेवाकेंद्र द्वारा गीता ज्ञान पर चिंतन मंथन करने के लिए आनलाइन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें संस्थान के अतिरिक्त महासचिव बीके बृजमोहन, इंटरनेशनल गीता स्कॉलर बीके त्रीनाद, गीता विशेषज्ञ एवं कर्नाटक के सिरसी सेवाकेंद्र की प्रभारी बीके वीणा, तमिलनाडु जोन की सर्विस कॉर्डिनेटर बीके बीना, अद्यार सेवाकेंद्र की प्रभारी डॉ. बीके मुथुमनी मुख्य वक्ता के रूप में शामिल हुए। वहीं इस सम्मेलन के प्रति फारमर चीफ इलेक्शन कमिश्नर टी.एस. कृष्णमूर्ति समेत कई अतिथियों ने आपनी शुभकामनाएं व्यक्त की।