March 21, 2025

PeaceNews

Adyar, Tamil Nadu

शिक्षा माना ही प्रगति वो भी हर क्षेत्र में आज के बुलेटिन की शुरूआत करते हैं संस्थान के शिक्षा प्रभाग से इस प्रभाग ने शिक्षा से जुड़े सभी लोगों के जैसे चांसलर, वाइस-चांसलर, एजुकेशन मिनिस्टर, एजुकेशनल एडमिनिस्ट्रेटर, कॉलेज प्रिंसिपल, डीन, रजिस्ट्रार, प्रोफेसर और विद्यार्थियों के आतंरिक सशक्तिकरण का बेडा उठाया है इसी के चलते चेन्नई के अद्यार में स्प्रिचुअल नॉलेज फॉर न्यू लाइफ विषय पर ऑनलाइन कांफ्रेंस का आगाज हुआ जिसमें मुख्यालय से संस्थान की अतिरिक्त मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी रतनमोहिनी जी ने शुभकामनाएं दी तो वहीं कई यूनिवर्सिटीज़ के शिक्षाविदों ने इसे संबोधित किया।
इस कांफ्रेंस में आगे प्रभाग के अध्यक्ष बीके मृत्युंजय, संस्थान के मीडिया प्रभाग के अध्यक्ष बीके करुणा, तमिलनाडु जोन की सर्विस कोऑर्डिनेटर बीके बीना और संस्थान के वैल्यू एजुकेशन प्रोग्राम्स के डायरेक्टर बीके पंड्यामणि ने अपने विचार रखे तो वहीं क्लासिकल सिंगर उत्थरा उन्नीकृष्णन एवं क्लासिकल डांसर श्रुती आनंद ने अपनी कला का प्रदर्शन किया।