March 20, 2025

PeaceNews

क्लीन इंडीया, ग्रीन इंडिया के संदेश को लेकर गुजरात के नोखा से चला क्रीडा परिषद के पांच सदस्यीय साइकिल यात्रीयों का दल संस्थान के मुख्यालय शांतिवन पहुंचा जिनका बीके रामसुख मिश्रा, बीके मोहन, बीके श्रीनिवास, बीके कोमल, बीके धीरज, बीके अमरदीप समेत अन्य कई संस्थान के सदस्यों ने स्वागत करते हुए उन्हें उनके मिशन में सफलता प्राप्त करने की शुभकामनाएं दी।
पदाधिकारीयों से संस्थान की गतिविधियों जानकारी मिलने व परिसर का भ्रमण के पश्चात यात्री दल के सबसे बुजुर्ग यात्री 62 वर्षीय रवींद्र तरारे ने अपने अनुभव में कहा कि शांतिवन की शांति और आध्यात्मिक वातावरण का अनुभव कर मैं अभिभूत हूं और पर्यावरण संरक्षण का प्रयास मेरे लिए तो काफी प्रेरणादायी है आगे उन्होंने अपनी यात्रा की जानकारी में बताया कि इस दल में विजय पासकर, नामदेव राउत, श्रीकांत उइके और संदीप वैद्य मेरे साथी हैं और यह यात्रा गुजरात के द्वारिका से शुरू हुई है जो 3900 किमी का सफर तय कर अरूणाचल प्रदेश के ईटानगर में पूरी होगी रोज़ाना हम 60 से 70 किमी की साईकिलिंग करते हैं हमारे क्लब के सदस्यों द्वारा रूकने और भोजन की व्यवस्था की जाती है।