March 20, 2025

PeaceNews

वैसे तो पेशे से वकील थी लेकिन मुझे हमेशा मन में यही रहता था कि मैं लोगों की सेवा कैसे कर पाउं इसलिए राजनीति को चुना और परमात्मा ने मुझे इसके जरिए लोगों की सेवा करने का अवसर दिया ये उक्त विचार त्रिपुरा की मुख्य सचेतक कल्याणी राव के हैं जो ब्रह्माकुमारीज संस्थान के डायमण्ड हॉल से चल रहे ऑनलाइन आध्यात्मिक ध्यान कार्यक्रम में बोल रही थीं उन्होंने ये भी कहा कि मुझे बहुत समय से माउंट आबू आने की इच्छा थी और आज यहां शिव बाबा के घर में पहुंच गई हूं हम सभी को राजयोग व आध्यात्म का समावेश अपने जीवन में जरूर करना चाहिए।
इस दौरान ब्रह्माकुमारीज संस्थान के कार्यकारी सचिव बीके मृत्युंजय ने उन्हें मोमेंटो भेंटकर व वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके गीता ने शॉल ओढ़ाकर उन्हें सम्मानित किया। इस अवसर पर पीस न्यूज के हेड बीके कोमल समेत कई लोग उपस्थित थे।