January 25, 2025

PeaceNews

Visit of Senior officials of the institution on 1st anniversary of Gyan Shikhar Bhawan in Indore, Best wishes for expansion of Godly service

इंदौर में ओम् शांति भवन के ज्ञान शिखर भवन की प्रथम वर्षगांठ के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें माउंट आबू से ज्ञानामृत पत्रिका के संपादक बीके आत्म प्रकाश, इंदौर जोन की मुख्य क्षेत्रीय संयोजिका बीके हेमलता, शक्ति निकेतन दिव्य जीवन कन्या छात्रावास की संचालिका बीके करूणा समेत अनेक सदस्यों ने कहा कि इस भवन द्वारा अच्छी सेवाएं हो रही है और आशा है कि आगे भी इसी तरह से सेवा के साथ साथ स्व उन्नति के भी कार्यक्रम यहां पर आयोजित होते रहेंगे।

अंत में सभी ने केक काटकर बधाईयां शुभकामनाएं दी। वहीं दिव्य जीवन कन्या छात्रावास की कुमारियों ने नृत्यनाटिका की बेहतरीन प्रस्तुति दी।

इसी श्रृंखला में समर पार्क में स्थित ब्रह्माकुमारीज के स्मृति भवन का भी वर्षगांठ मनाया गया। जिसमें बीके हेमलता ने सभी को अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह स्मृति भवन सभी को स्वयं की परमात्मा पिता की स्मृति दिलाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.