February 6, 2025

PeaceNews

The whole of the district on World Brotherhood Day

1 min read

शांतिवन में पूर्व मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी प्रकाशमणि की स्मृति एवं विश्व बंधुत्व दिवस पर प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी मीडियाकर्मीयों के लिए स्नेहमिलन का अयोजन किया गया जिसमें सिरोही जिले के प्रिंट और इलेक्ट्रानिक पत्रकारों ने बढ-चढ कर हिस्सा लिया।

कार्यक्रम में स्ंस्था की संयुक्त मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी रतनमोहिनी ने कहा कि मीडिया समाज का प्रहरी है, इसे समाज में सूचना के साथ जागरूक करने का कार्य भी करना चाहिए साथ ही मीडिया प्रभाग के अध्यक्ष बीके करूणा ने इस तरह के कार्यक्रमों को आत्म सशक्तिकरण के लिए आवश्यक बताया।

इस अवसर पर माउंट आबू नगर पालिका चेयरमेन सुरेश थिंगर, शांतिवन प्रबंधन बीके भूपाल तथा कार्यक्रम प्रबंधिका बीके मुन्नी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि दादी हमेशा आश रखती थी कि पत्रकारो को शांतिदूत की भूमिका निभानी चाहिए इस दौरान शांतिवन के मुख्य अभियंता बीके भरत, गॉडलीवुड स्टेडियो के न्यूज़ विभाग के विभागाध्यक्ष बीके कोमल ने स्वयं को अध्यात्मिक ज्ञान व राजयोग के माध्यम से स्वयं को सशक्त बनाने की बात कही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.