The advice to make a Healthy Life style in Singapore
1 min readछत्तीसगढ के कोरबा में स्वर्गीय राजीव गांधी के 73 वें जन्मदिवस के अवसर पर वृक्षमित्र अभियान के तहत बृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें महापौर रेनू अग्रवाल, नगर पालिका निगम के सभापति धुरपाल सिंह कनवेर, जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव विकास दालमिया, पार्षद इंदिरा कौशिक, कोरबा की सेवाकेंद्र प्रभारी बीके रूकमणी एवं बालको की सेवाकेंद्र प्रभारी बीके विद्या समेत अन्य लोग उपस्थित थे।
जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा ग्रीन कोरबा बनाने के लिए आयोजित हुये इस कार्यक्रम में बीके विद्या ने लोगो को ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाकर प्रकृति का श्रृंगार करने का आह्वान किया महपौर रेनू अग्रवाल ने बीके विद्या का समर्थन करते हुए कहा कि हरियाली रहने से मन भी हरा-भरा रहता है, अंत में बीके रूकमणि ने रेनु अग्रवाल के सहयोग की सराहना की और भविष्य में भी सहयोग मिलने की आशा जताई।
जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित हुये इस कार्यक्रम में बालको परिसर में उपस्थित सभी अतिथियों ने पौधारोपण कर प्रकृति को हरा – भरा बनाये रखने का संदेश दिया।