Organizing summer camps for ‘Physical and Mental development of children’, art of teaching from singing arts to cultural productions.
उधर में कल्याण के प्रभु मिलन भवन तथा कल्याण के अन्य कई सेवाकेन्द्रों पर भी नौनिहालों के लिए व्यक्तित्व विकास शिविर आयोजित किया गया। सेवाकेन्द्र प्रभारी बीके अल्का के निर्देशन में आयोजित किए गए इस कार्यक्रम के दौरान राजयोग शिक्षिका बीके अंजू, बीके भारती, बीके वैशाली और अन्य बीके बहनों ने बच्चों को मूल्य आधारित खेलों के साथ कई गतिविधियां भी कराई।
इस दौरान बच्चों को राजयोग का ध्यान कराकर स्वयं को एकाग्र करने की विधि सिखाई।