March 21, 2025

PeaceNews

मनुष्य जैसा आहार ग्रहण करता है, उसका व्यवहार भी वैसा ही होता है, जीवन का पहला सुख निरोगी काया है३ मनुष्य निरोगी रहकर ही अपने समाज के विकास में योगदान दे सकता है, फूड बिहेवियर आहार व्यवहार थीम के तहत संस्थान के ग्लोबल हॉस्पिटल एवं रेडियो मधुबन द्वारा विशेष ऑनलाइन वेबिनर आयोजित किया गया जिसमें स्वास्थ्य, आयुर्वेद, कृषि एवं डाइटएंड फिटनेस क्षेत्र से एक्सपर्ट्स ने चर्चा की इस अवसर पर वड़ोदरा से आयुर्वेदा एक्सपर्ट योगाचार्य हरीश वैद्य ने स्वस्थ रहने के लिए कैसा आहार होना चाहिए तो वही गुजरात के भरूच से फार्मब्रिज सोशल सपोर्ट फाउंडेशन के फाउंडर महर्षि दवे ने रासायनिक खादों की जानकारी दी।
आगे इस वेबिनर में ग्लोबल हॉस्पिटल के डायरेक्टर बीके डॉ. प्रताप मिड्ढा ने दिनचर्या का महत्व तो वही डाइटिशियन एवं फिटनेस एडवाइजर सुजाता राठी ने भी अच्छे डाइट की परिभाषा बताई इस वेबिनर का संचालन रेडियो मधुबन से आरजे श्रीनिधि द्वारा किया गया था।