March 21, 2025

PeaceNews

रशिया में मास्को स्थित लाइटहाउस रिट्रीट सेण्टर को 31 साल पुरे हो गए इस स्पिरिचुअल जर्नी को सेलिब्रेट करने के लिए लाइटहाउस रिट्रीट सेण्टर पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथियों में हेल्थ सेण्टर के हेड डॉ अलेक्सेंडर, ऑपरेटा थिएटर से आर्टिस्ट कोंस्टनटिन समेत अन्य लोगों ने अपनी शुभकामनाए दी यह कार्यक्रम मास्को में ब्रह्माकुमारिज की निदेशिका बीके सुधा के निर्देशन में सम्पन्न हुआ।