On the celebration of 80th anniversary of Brahma Kumaris, a programe was organized on the topic of ‘Paramatmya knowledge for Peace and Happiness’, in Chikmagalur of Karnataka
कर्नाटक के चिकमगलूर में शांति एवं खुशी के लिए परमात्म ज्ञान एवं संस्थान की 80वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आध्यात्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विधायक सी.टी रवि, बार काउंसलिंग आफ इंडिया के उपाध्यक्ष एस.एल बौजेगौडा, अलदुर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कृष्णेगौडा, माउण्ट आबू से संस्थान के कार्यकारी सचिव बीके मृत्युंजय, स्थानीय सेवाकेन्द्र प्रभारी बीके भाग्या ने कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
कार्यक्रम में संस्थान के सदस्यों ने कहा कि सच्ची खुशी और शांति भौतिकवादी से नहीं आध्यात्मिकता से मिलती है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।