March 20, 2025

PeaceNews

Happy Village Retreat Centre

चेन्नई के हैप्पी विलेज रीट्रीट सेंटर में राजयोग द्वारा संस्कार परिवर्तन विषय पर आयोजित कार्यशाला में माउंट आबू से आए युवा प्रभाग के मुख्यालय संयोजक बीके आत्म प्रकाष ने योग द्वारा संस्कार परिवर्तन की अनेक विधियां विधी बताते हुये कहा कि परमात्म पिता जो राजयोग सिखाते हैं वह विपरीत परिस्थितियों में भी हमें सुरक्षा चक्र की अनुभूति कराता है साथ ही जोनल सर्विस कॉर्डीनेटर बीके बीना ने योग की गहन अनुभूतियों द्वारा मनोस्थिति को शक्तिशाली बनाने की बात कही।

इस कार्यशाला में वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके कलावती, बीके मुथुमनी समेत पूरे जोन के राजयोगी भाई बहन मौजूद थे।