March 20, 2025

PeaceNews

Discussions on Inner Resilience to Outer Agility

माउंट आबू के ज्ञानसरोवर में आईटी प्रोफेशनल्स के लिए इनर रेजिलियंस टू आउटर एजीलिटि विषय पर सम्मेलन का अयोजन हुआ जिसका शुभारंभ ज्ञानसरोवर की निदेशिका बीके डॉ. निर्मला, संस्थान के मीडिया प्रभाग के अध्यक्ष बीके करूणा, आईटी प्रभाग के मुख्यालय संयोजक बीके यशवंत समेत अनेक आई टी प्रोफेशनल्स की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।

तीन दिनों तक चले इस सम्मेलन में कई सत्रों का आयोजन हुआ जिसमें जीवन प्रबंधन विशेषज्ञ बीके शिवानी और वरिष्ठ राजयोग प्रशिक्षक बीके सूरज ने सभी प्रतिभागीयों को संकल्प शक्ति से अवगत कराते हुए सदा सकारात्मक चिंतन करने पर ज़ोर दिया वहीं आईटी प्रभाग के बीके बाला किशोर ने बताया कि यह संस्थान अध्यात्मिकता में थ्योरी से ज्यादा प्रैक्टिकल पर ध्यान देता है।