March 21, 2025

PeaceNews

राजधानी दिल्ली से है जहां पीएस एसएम यानि पिरामिड स्प्रिचुअल सोसाइटीज मूवमेंट के द्वारा डिजीटल ध्यान यज्ञ 2020 का आयोजन ऑनलाइन सेशन के जरिए किया गया जिसमें सबसे विशेष बात यह रही कि पीएसएसएम के फाउंडर ब्रह्मश्री पितामाह पत्री के मार्गदर्शन में आयोजित इस सेशन में देशभर के प्रतिष्ठित लोगों के साथ ब्रह्माकुमारीज की ओर से ग्लोबल पीस इनिशिएटिव की रीजनल डायरेक्टर बीके डॉ. बिन्नी सरीन और ऑस्ट्रेलिया से इंटरनेशनल म्यूजिशयन डेविड किलॉस्की भी आमंत्रित हुए।
अपने संबोधिन में सबसे पहले बीके डॉ. बिन्नी ने संस्थान की ओर से शुभकामनाएं दी और साउंड के जरिए कैसे अपनी आत्मा को एंपावर कर सकते हैं इसके बारे में जानकारी दी तो बीके डेविड ने सेवन साउंड के जरिए सभी को शांति की अनुभूति कराई।
इसके साथ ही सक्सेसफुल पैरेंटिंग विषय पर परीक्षित जोबनपुत्रा ने बताया कि अच्छे भारत की रचना करनी है तो अच्छे बच्चे होना जरूरी है और अच्छे बच्चों के लिए अच्छे पैरेंट्स होना चाहिए वहीं स्प्रिचुअलिटी अ जर्नी फ्रॉम फॉम आइडेंटिटी टू फॉमलेस एसेंस जैसे अनेक विषयों पर कई विद्वानों ने चर्चा की।