call for learning Rajayoga to avoid wasteful activities
1 min readमानव जीवन एक ऐसी यात्रा है जिसमें सुख दुख निंदा स्तुति सभी प्रकार के मोड़ आते हैं। और इन सभी परिस्थितियों का सामना करते हुए मनुष्य हतोत्साहित हो जाता है जिसके कारण ही आज हर मनुष्य तनावग्रस्त है इसे समाप्त करने व मनुष्य को पुनः शक्तिशाली बनाने के लिए मध्यप्रदेश में जबलपुर के कटंगा कॉलोनी सेवाकेंद्र पर एक कदम दिव्यता की ओर विषय पर व्याख्यान माला का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ विधायक अशोक रोहाणी, पशु चिकित्सा विश्व विद्यालय के कुलपति पी.डी. जुयाल, माउंट आबू से आये वरिष्ठ राजयोग प्रशिक्षक बीके सूरज, बीके गीता एवं सेवाकेंद्र प्रभारी बीके विमला ने दीप जलाकर किया।
इस अवसर पर बीके सूरज ने कहा कि हम आत्माओं ने जन्म लेते – लेते व व्यर्थ कर्म करते-करते अपनी शक्तियों को नष्ट कर दिया है. जिसे पुनः प्राप्त करने के लिये हमें राजयोग का आभ्यास करना चाहिये इसके साथ ही बीके गीता ने भी अपने विचार व्यक्त किये।