Brahmakumaris spells the tension free workshop at Noida .
1 min read
नोएडा के सेक्टर-48 सेवाकेंद्र द्वारा वेरोक पोलीमर्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में एक दिवसीय तनाव प्रबंधन विषय पर कार्यशाला आयोजित की गयी, जिसमें सेवाकेंद्र प्रभारी बीके रिचा ने पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन द्वारा तनाव मुक्त जीवन बनाने की विधियाँ बताई एवं शारीरिक व्ययाम कराकर तन व मन दोनों स्वस्थ्य बनायें रखने की अपील की।
इस अवसर पर प्लांट हेड जितेंद्र प्रताप उपाध्याय ने भविष्य में भी इस प्रकार के कार्यशाला का आयोजित करने की इच्छा जाहिर की। अंत में बीके रिचा ने जितेंद्र प्रताप उपाध्याय को ईश्वरीय सौगात भेंट कर सम्मानित किया ।