March 21, 2025

PeaceNews

Brahmakumaris Institute were participated on the gathering of ‘Empowerment of Religious Unity’ in Bijapur of Karnataka

कर्नाटक में बीजापुर के हनमांता रंग मंदिर में राज्य मानव अधिकार कल्याण मंडल द्वारा धार्मिक एकता को सशक्त करने के उद्देश्य से बसव धर्म से संबंधित चर्चा संपन्न हुई, जिसका शुभारंभ प्रभु गौड़ देसाई, नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष मिलिंद चंचलकर, भुरानपुर मठ के अध्यक्ष योगेश्वर मथाजी, राजनेता बाबा गौडा पाटिल एवं महाबलेश्वर कॉलोनी सेवाकेंद्र प्रभारी बीके सरोजा सहित अन्य सम्मानीय लोगों ने दीप जलाकर किया ।

मुख्य अतिथी के रूप में आमंत्रित बीके सरोजा ने कहा कि हम सब जाति व धर्म के आधार पर भले ही अलग-अलग हो, परंतु आत्मिक रूप से परमपिता परमात्मा की संतान हैं और हम सब आपस में भाई-भाई हैं। साथ ही अन्य अतिथियों ने भी अपने विचार व्यक्त किये। इस दौरान मंडल द्वारा अतिथियों को मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया गया।