Brahma Kumaris organized a workshop at the Chamber of Commerce in New York, Albin, Tips for ‘Success-Reliable’ in Business Conditions.
न्यूयॉर्क, एल्बनि के चेम्बर ऑफ कॉमर्स में बूट कैम्प इंटरप्रेन्योर्स ग्रेजुएशन सेरेमनी में ब्रह्माकुमारीज़ को आमंत्रित किया गया। इस अवसर पर राजयोग शिक्षिका बीके प्रिया ने बताया कि राजयोग मेडिटेशन से हम व्यापारिक वातावरण में स्वयं को तनाव मुक्त भी बना सकते है इसके साथ–साथ परिवार और काम में कैसे संतुलन बनाने की कला
इस सेरेमनी में इंटरप्रेन्योर्स मैनेजर जेनेट टेंग्वे समेत अन्य कई इंटरप्रेन्योर मुख्य रुप से मौजूद थे।