Abu Road, Rajasthan

मध्यप्रदेश के ठीकरी से है जहां ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा नवनिर्मित ज्ञान दर्शन भवन का उद्घाटन.. संस्था की अतिरिक्त मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी रतनमोहिनी द्वारा संस्था के मुख्यालय शांतिवन से किया गया। वर्तमान कोरोना काल में दादी की उपस्थिति सम्भव ना होने पर वहां की शिलालेख को शांतिवन लाया गया.. जहां दादी के करकमलों द्वारा विधिवत भवन का शुभारम्भ हुआ। इस अवसर पर सेवाकेन्द्र प्रभारी बीके प्रीति, बीके रानी, सेंधवा की प्रभारी बीके छाया, बीके निशा की भी उपस्थिति रही। इस दौरान दादी जी ने अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ज्ञान दर्शन भवन विश्व में ज्ञान को प्रकाशित करेगा और आत्माओं को जागृति प्रदान करेगा।