Abu Road, Rajasthan

आबूरोड से संचालित होने वाले रेडियो मधुबन 90.4 एफएम ने तंरग डिजिटल सिंगगिंग काम्पटीशन का आनलाईन ऑडिशन किया जिसमें देश भर से कई लोगो ने भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया जिन्हें जज किया बॉलीवुड सिंगर सुरभी सिंह, म्यूज़िक कम्पोजर और सिंगर पीटी उल्लास ने और इस पूरी प्रतियोगिता का संचालन किया आरजे रमेश ने इसी क्रम में रेडियो मधुबन 90.4 एफएम ने युवाओं के लिए ‘स्वस्थ युवा स्वस्थ भारत’ विषय पर भी कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें ग्रीन आर्मी एनजीओ के अध्यक्ष सिद्ध भटनागर, राईटर एंड एग्ज़िक्यूटिव प्रोड्यूसर राकेश शर्मा, अजमेर से राजयोग शिक्षिका बीके रूपा समेत कई युवाओं ने भाग लिया और अपने विचार व्यक्त किया।