Mount Abu, Rajasthan

आज बुलेटिन की शुरूआत करते हैं ब्रह्माकुमारीज़ के शिपिंग एविएशन एण्ड टूरिज़्म प्रभाग द्वारा मेरा देश मेरी शान थीम के तहत आयोजित लाइव इवेंट से जिसका मुख्य उद्देश्य समाज में मूल्यों की पुनर्स्थापना करना, भारतीय सांस्कृति व परंपराओं की विविधता और समृद्धि के बारे में लोगों को जागरूक करना रहा इस इवेंट में प्रभाग की अध्यक्षा बीके डॉ. निर्मला, उपाध्यक्षा बीके मीरा, फिल्म अभिनेत्री वर्षा उसगांवकर, प्लेबैक सिंगर साधना सरगम, केन्या के सुप्रसिद्ध उद्योगपति निज़ार जुमा, मुंबई में यूनिसेफ की चीफ राजेश्वरी चंद्रशेखर मुख्य वक्ता रहे। देश के प्रति अटूट, प्रेम और सम्मान को सभी प्रख्यात हस्तियों ने अपने सुंदर शब्दों में संजोया और साथ ही स्वतंत्र भारत को स्वर्णिम भारत बनाने के लिए किन मूल्यों और धारणाओं की आवश्यकता है इस पर अपने विचार रखे।