Abu Road, Rajasthan

इस कोरोना काल में देश की सेवा में समर्पित सच्चे सपूतो का अभिवादन करने के लिए गॉडलीवुड स्टूडियों द्वारा स्वंत्रता दिवस के मौके पर विशेष गीत का निर्माण किया इस गीत का टाईटल है वन्दे मातरम् इस गीत को मशहूर गायक लखबीर सिंह लक्खा के सुपुत्र पन्ना गिल, कविथा जयाराम, अर्पणा बिवालकर, पूजा गिरि और कार्थिक जयाराम ने गाया है और संगीत दिया है संगीतकार राबिन तमू ने।
आपको बात दें इस गीत का निर्माण बीके शिखा के मार्गदर्शन में ऑडियों विभाग द्वारा किया गया है जिसका निर्माण का मकसद इस महामारी काल में हर कोरोना वॉरियर का सम्मान करना था।