Abu Road, Rajasthan

अच्छी खबर आबूरोड के ग्लोबल हॉस्पिटल ट्रोमा सेंटर से है जहां सिरोही जिले में लगातार बढ़ते हादसे में ब्रेन व सर पर गहरी चोट के रिस्क को देखते अबसे न्यूरोसर्जन की सेवाएं प्रारंभ कर दी गई हैं क्योंकि इससे पहले मरीज को सिर व मस्तिष्क में चोट लगने पर उसे पालनपुर, मेहसाना व उदयपुर का रूख करना पड़ता था लेकिन आबूरोड के ट्रोमा सेंटर में न्यूरोसर्जन की सेवाएं प्रारंभ करने पर अब मरीजों का समय व धन की बचत तो होगी ही साथ ही समीप होने के कारण जोखिम से भी काफी हद तक छुटकारा मिलेगा। इस बात की पूरी जानकारी ग्लोबल हॉस्पिब्ल समूह के निदेशक डॉ. प्रताप मिड्ढ़ा ने पत्रकारों से बात करने के दौरान दी।
इसके साथ ही डॉ. प्रताप मिड्ढ़ा व अन्य चिकित्सकों ने यह उम्मीद जताई की यहां के जरूरतमंद लोगों के उपचार की उचित व्यवस्था की जाएगी और व्यवस्था को और अच्छा व सुविधाजनक बनाया जाएगा इस दौरान अस्पताल के उपनिदेशक डॉ रोजा तुम्मा, सहायक प्रबंधन विशाल, ब्लड बैंक अधिकारी धमेंद्र सिंह समेत कई लोग उपस्थित थे।