Mount Abu, Rajasthan
1 min read
इमेडलाइफ इंश्योरेंस ब्रोक्रर्स के द्वारा ओवरकमिंग द फियर ऑफ अन्सर्टेनिटी विषय पर ऑनलाइन वेबिनार का आयोजन किया गया जिसमें माउण्ट आबू से वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके सुनीता मुख्य वक्ता रहीं उन्होंने बताया कि हमारे मन में सारे दिन में अनेक प्रकार के विचार आते रहते हैं जिसमें से कई विचार ऐेसे होते हैं जो नकारात्मक होते हैं और हमें कंट्रोल करना चाहिए ऐसे विचारों को हम कंट्रोल कैसे करें और उससे लाभ क्या -क्या होते हैं और अपने मन को भयमुक्त कैसे बनाएं इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी।