March 20, 2025

PeaceNews

‘Talk on Celebrating Life’ in Kolkata

वास्तविक गुणों की जाग्रति के बाद बीके शिवानी ने साइंस सिटी पर लोगों को लाइफ को सेलिब्रेट करने के नुस्खे दिए। जीवन प्रबंधन विशेषज्ञ के बाद दिल्ली से हृदय रोग विशेषज्ञ बीके डॉ. मोहित गुप्ता ने लोगों से ओवर थिंकिंग और अपेक्षाओं से बचने की राय दी।
कार्यक्रम में जानीमानी हस्ति मशहूर गायक उषा उत्थुप, सर्बानी सेन, दूरदर्शन एंकर रत्न मित्रा, फिल्म निर्देशक अनिन्दो सरकार, फिल्म कलाकार मोनामी घोष, अपराजिता औडी, टेबिल टेनिश प्लेयर पौलोमी घटक, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया से कोलकाता रीजन के चीफ जनरल मैनेजर ए.के चौधरी समेत शहर के कई गणमान्य लोग मौजूद थे।