Shyamnagar, West Bengal

वेस्ट बंगाल के श्यामनगर सेवाकेंद्र द्वारा युवाओं के लिए आनलाईन टॉक का आयोजन किया गया जिसमें शहर के कई युवा पदाधिकारीयों ने जुड़कर ‘यूथ इंगेजमेंट फार ग्लोबल एक्शन’ विषय पर चर्चा और अन्य युवाओं को प्रेरित किया ।
इस पूरी टॉक को राजयोग शिक्षिका बीके खुशबू और बीके रितविका ने संचलित करते हुए विषय पर अपने विचार रखें।