Sambalpur, Odisha

ओड़िशा के संबलपुर द्वारा आध्यात्मिक उन्नति के लिए स्पार्क विंग की आनलाईन चर्चा का आयोजन किया गया यह एक दिवसीय वर्कशॉप थी जिसमें प्रभाग की अध्यक्षा बीके अंबिका, राष्ट्रीय संयोजक बीके श्रीकांत, संस्थान में जर्मनी की निदेशिका बीके सुदेश, लंदन से सीनियर राजयोग शिक्षिका बीके गोपी, कटक सबजोन प्रभारी बीके कमलेश, मुम्बई के गामदेवी सेवाकेंद्र की प्रभारी बीके नीहा, ओड़िशा लोक आयुक्त के सदस्य देबव्रता स्वेन, संबलपुर सबजोन प्रभारी बीके पारबती समेत कई आध्यात्मिक पथ के राही जुड़े।
इस पूरी कार्यशाला में कई बिन्दुओं पर गहराई से मंथन हुआ जैसे सर्वशक्तियों और सर्वगुणों से सम्पूर्ण कैसे बनें, महसूसता की शक्ति द्वारा परिवर्तन, योग को शक्तिशाली कैसे बनाएं, लवलीन स्थिति का अनुभव, राजयोग के अभ्यास को श्रेष्ठ बनाने के अनमोल सुझाव। इस कार्यशाला का समापन बीके पारबती की शुभकामनाओं और राजयोग शिक्षक बीके रूपेश द्वारा कमेंट्री पर योग कराने से हुई।