Rourkela, Odisha
1 min read
ओड़िशा के राउरकेला में स्थानीय सेवाकेंद्र द्वारा वृक्षारोपण, नशामुक्ति और बिमारी से बचाव के लिए मुहीम चलायी जा रही है। चलिए आपको दिखाते हैं पूरे नवम्बर मास में इस अभियान के तहत की जाने सेवाओं की एक झलक।
राउरकेला स्थित कोयल नगर सेवाकेंद्र द्वारा ‘सेव हृयूमैनिटी बाई ग्रीन द अर्थ’ एवं ‘क्लीन द माइन्ड’ चलाये जा रहे इस अभियान के तहत पूरे नवम्बर मास में 21 से भी अधिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया इन कार्यक्रमों के द्वारा बस्ती व ग्राम वासियों को यह संदेश दिया गया कि पर्यावरण संरक्षण का सबसे कारगर उपाय वृक्षारोपण ही है लोगों को पौधे वितरण के साथ ही कोविड-19 से बचाव के लिए होमियोपैथी दवा का वितरण भी किया गया ताकि उनका ईम्यूनिटि सिस्टम शाक्तिशाली रहे इसके साथी ही ग्राम वासियों को चित्र प्रर्दशनी के माध्यम से नशे से दुष्प्रभाव की जानकारी से अवगत कराते हुए उनसे खैनी व गुटके के पैकेट्स का स्वेच्छा से दान भी करवाया।
ग्राम वासियों ने ब्रह्माकुमारीज के इस प्रकृति संरक्षण और लोक कल्याण कार्य की दिल खोलकर प्रशंसा की ओर इस मुहीम जारी रखने का आग्रह भी किया।