March 21, 2025

PeaceNews

Rourkela, Odisha

ओड़िशा में वन महोत्सव के चलते ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा अनेकानेक स्थानों पर लगातार पौधारोपण के कार्यक्रम आयोजित किए गए है. इसी कड़ी में 74वें पौधारोपण सरकार द्वारा जनहित में पारित सभी निर्देशों का पालन करते हुए राउरकेला स्पेशल जेल में आयोजित किया गया। ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान के ग्रीन द् अर्थ एंड क्लीन द् माइंड अभियान के दौरान जेल में आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में कैदियों को वृक्षारोपण के लिए प्रेरित करते हुए बताया गया कि पर्यावरण संरक्षण का मुख्य आधार वृक्षारोपण है।
इसी क्रम में उत्कलमणि होमियोपैथिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल से डॉक्टर्स की टीम ने भी सभी कैदियों को कोविड-19 से बचाव के सहज उपायों की जानकारियां दी। इस अवसर स्पेशल जेल के जेलर निराकार पद्धी, जेल अधीक्षक बीजेन्द्र नाथ मोहाली, अपर सत्र न्यायाधीश दीपक कुमार, डीएसपी आर.के. पद्धी को बीके जयश्री ने ईश्वरीय सौगात भेंट की और संस्था का परिचय दिया।