March 20, 2025

PeaceNews

ओडिशा वन महोत्सव के उपलक्ष्य में राउरकेला सेवाकेन्द्र द्वारा सेव ह्यूमैनिटी बाय ग्रीन द अर्थ एंड क्लीन द माइंड की कड़ी में 15 पौधारोपण के कार्यक्रम विभिन्न स्थानों पर बड़े हर्षोउल्लास से मनाये गए आप तस्वीरे देख रहे है बंगुर्केला गाव, बंगुर्केला गाव और जगडा गाव के गोपल्तोली बस्ती की जहां उत्कलमणि होमियोपैथीक मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल से आए डॉक्टर्स की टीम ने सभी को कोरोना से बचाव के सहज उपायों की जानकारिओं से अवगत कराया और सभी में रोग प्रतिरोधक प्रणाली को सशक्त रखने एवं किसी भी प्रकार के नशीले द्रव्यों से मुक्ति पाने हेतु फ्री में होमियोपैथी दवाइयां भी बाटी गई। आगे सभी बस्ती एवं ग्राम वासिओं को चित्र प्रदर्शनी द्वारा किसी भी व्यसनों से बचने की जानकारिओं से अवगत कराते हुए उनसे खैनी व गुटका के पैकेटों का स्वेछा से दान भी करवाया गया इस कार्यक्रम को सफल करने में संस्थान की ओर से बी.के. राजीव, बी.के. चितरंजन, बी.के. उमेश, बी.के. गीता समेत अनेक सदस्यों का योगदान रहा।