Rourkela, Odisha
1 min readओड़िशा वन महोत्सव के उपलक्ष्य में राउरकेला सेवाकेंद्र के द्वारा ग्रीन द अर्थ एण्ड क्लीन द माइंड अभियान के तहत बारहंवा पौधारोपण कार्यक्रम आईजीएच कॉलोनी, तेरहंवा पौधारोपण कार्यक्रम पहरटोला एनडब्ल्यूजीईएल चर्च और आगे 14वां और 15वां पौधारोपण कार्यक्रम, गोपालटोली बस्ती, कांटाझर बस्ती में आयोजित किया गया आप देख रहे हैं सभी स्थानों की तस्वीरें जहां बीके सदस्य बढ़ चढ़कर पौधारोपण कर रहे हैं साथ ही साथ चिकित्सकों की टीम लोगों को कोविड-19 महामारी से बचाने के लिए लाभप्रद निःशुल्क दवाईयां भी वितरित कर रहे हैं इस कार्यक्रम को सफल बनाने में बीके राजीव, बीके धनंजय, बीके लक्ष्मी समेत अनेक सदस्यों का मुख्य रूप से योगदान रहा है।