Rourkela, Odisha
1 min read
ओड़िशा के राउरकेला सेवाकेंद्र द्वारा ग्रीन द अर्थ व क्लीन द माइंड अभियान के तहत पर्यावरण सुरक्षा का संदेश देने के लिए लिम्डा ग्राम पंचायत में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया, इस अवसर पर शक्तिनगर की पोस्ट मिस्ट्रेस स्मितांजलि, एसबीआई के ब्रांच मैनेजर प्रकाश बिंदु परिडा, होमियोपैथिक कॉलेज की डॉ. प्रो. सस्मिता बेउरा, बीके राजीव, बीके चितरंजन, बीके धनंजय व बीके उमेश ने लगभग 80 पौधे लगाए तथा 300 लोगों को होमियोपैथिक दवा का निःशुल्क वितरण उनकी इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए किया गया इस कार्यक्रम से बस्तीवासियों को यह संदेश दिया गया कि पर्यावरण संरक्षण का मुख्य आधार पौधारोपण ही है और यह तभी संभव है जब लोगों के मन में प्रकृति के प्रति प्यार की भावना जागृत हो।
वहीं हिलटॉप बस्ती और पॉंपहाउस बस्ती में भी पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया तथा तकरीबन 250 पौधे वितरित किए गए इसके अतिरिक्त होमियोपैथी कॉलेज एण्ड मेडिकल हॉस्पिटल राउरकेला से आए चिकित्सकों की टीम ने बस्तीवासियों को कोविड-19 से बचने की सहज उपायों की जानकारी देने के साथ ही निःशुल्क होमियोपैथिक दवाईयां बांटी गई। लोगों को नशे से छुड़ाने का प्रयास करते हुए लगभग 60 लोगों को होमियोपैथिक दवाईयां दी गई इस कार्यक्रम को बीके सुजीत, बीके राजीव, बीके उर्वशी, समेत अनेक सदस्यों का मुख्य योगदान रहा।