Ranchi, Jharkhand

राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में रांची के लायन्स क्लब इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 322 ए द्वारा वेबिनार आयोजित की गई, जिसमें मुख्य वक्ता के रुप में ब्रह्माकुमारीज़ के मुख्यालय शांतिवन से अन्तर्राष्ट्रीय प्रेरक वक्ता बीके डॉ. सुनीता ने सभी को सम्बोधित किया।
इस वेबिनार के मुख्य आयोजक लायन इंटरनेशनल क्लब डिस्ट्रिक्ट 322 ए के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोअरिंग लायन राजेश गुप्ता पवन, कैबिनेट सेक्रेटरी लायन संजय पोद्दार, जमशेदपुर से लायन पुरबी घोष की विशेष मौजूदगी रही।