March 21, 2025

PeaceNews

Raiganj, West Bengal

पश्चिम बंगाल के रायगंज सेवाकेंद्र की बीके उषा, बीके रीना, बीके मंजू समेत अनेक सदस्यों ने कोरोना हॉस्पिटल में कोरोना पॉजीटिव पेशेंट को ईश्वरीय संदेश, सैनेटाइजर, ड्रायफू्रट्स आदि वितरित किया जो कि सीएमओएच डॉ. आर एन प्रधान के सहयोग से संभव हुआ इसके साथ ही बीके सदस्यों ने राजयोग से अपने तन और मन को सशक्त बनाने की प्रेरणा दी।