Odisha
ओड़िशा के नबरंगपुर सेवाकेन्द्र द्वारा दबुगम में नए भवन का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर विधायक भुजाबल माझी, ब्लॉक अध्यक्ष बंसीधर माझी, जिला परिषद सदस्य निवेदिता मोहंती, नबरंगपुर की प्रभारी बीके नीलम समेत अन्य वरिष्ठ बीके बहनों ने विधिवत शुभारम्भ किया। इस दौरान संस्थान के सदस्यों द्वारा शहर में शांति यात्रा भी निकाली गई।