Odisha
ओड़िशा के बालेसर में कर्मों की गुह्य गति के ज्ञान से अपराध मुक्त एवं तनाव मुक्त सकारात्मक जीवन शैली विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें माउंट आबू से आये वरिष्ठ राजयोग प्रशिक्षक बीके भगवान ने कहा कि जब व्यक्ति विकारों के वश हो जाता है तब उसका जीवन खराब हो जाता है इसलिये ये जेल नहीं लेकिन आपके लिए सुधारग्रह है।
इस दौरान जेल अधीक्षक सुरेंद्र कुमार पटनायक, जेलर शुभाकांत मिश्र, वेलफेयर आफिसर देवव्रत जाना, स्थानीय सेवाकेंद्र प्रभारी बीके प्रमिला सहित अनेक कैदी मौजूद थे।