Mega program on completion of 80 years of the institution

ओडिशा के भाद्रक में ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान के अस्सी वर्ष पूर्ण होने एवं सेवाकेंद्र के सोलहवें वार्षिकोत्सव के अवसर पर कार्यक्रम हुआ। जिसका शुभारंभ राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने किया। शुभारंभ के पश्चात उन्होने कहा आध्यात्मिक ज्ञान की धारणा से हम गलत कर्मो से बचे रहते हैं।
अग्रसेन भवन में हुए इस कार्यक्रम में द्रोपदी मुर्मू समेत वरिष्ठ बीके बहनों की उपस्थिति में, सेवा स्मृति नाम से एक पुस्तक का भी विमोचन किया गया।
इस दौरान कटक सबजोन प्रभारी बीके कमलेश, वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके सुलोचना, राजस्थान के जालोर से बीके रंजू, पंडित संग्राम आचार्य, स्थानीय सेवाकेंद्र प्रभारी बीके मंजू समेत नगर के गणमान्य नागरिक शामिल थे।