March 20, 2025

PeaceNews

smart

Kakdwip, West Bengal

पश्चिम बंगाल के पुलिस अथॉरिटीज़ की ओर से जिले के थानेदार, कॉन्स्टेबल, होमगार्ड, एसपी आरआई, एसआई आदि को तनावमुक्त जीवन जीने की कला सिखाने के लिए ब्रह्माकुमारीज़ को सात दिवसीय राजयोग कोर्स कराने के लिए आमंत्रित किया गया जिसके चलते बीके अल्पना के निर्देशन में काकद्वीप सेवाकेंद्र प्रभारी बीके सुप्रिया और बीके धनंजय ने सभी को बहुत ही सहज रीति से राजयोग की पूरी प्रक्रिया बताई तथा उसे अपनी दिनचर्या में शामिल करने का संकल्प कराया इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार समेत अनेक पुलिस अधिकारियों को बीके बहनों ने ईश्वरीय सौगात दी व अधिकारियों ने कार्यक्रम की जमकर सराहना की पूरे कार्यक्रम के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क आदि का विशेष रूप से ध्यान रखा गया था।