माउंट आबू के ज्ञानसरोवर में शिपिंग, एवीएशन और टूरिज्म क्षेत्र से जुडे लोगो के लिए अयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन का शुभारंभ, मध्यप्रदेश पर्यटन निगम के अधिकारी हिरेन्द्र सिंह शेखावत, दिल्ली से गुप्ता ट्रैव्लस के मैनेजर ललित मोहन, मुंबई पोर्ट ट्रस्ट से आर.पी. मुदरियाल, प्रभाग की अध्यक्षा बीके डॉ. निर्मला, उपाध्यक्षा बीके मीरा, राष्ट्रीय संयोजिका बीके कमलेश समेत अनेक वरिष्ठ सदस्यों ने दीप जलाकर किया।
सम्मेलन में आए अथितियों ने ब्रह्माकुमारीज संस्थान के परिसर को एक आदर्श मॉडल बताते हुए कहाकि जितनी स्वच्छता और शांति इस परिसर में हैं अगर पूरे देश में इतनी स्वच्छता हो जाए तो भारत पूरे विश्व का सबसे बडा पर्यटन स्थल हो जाअेगा
वहीं संस्थान के सदस्यों ने स्थूल स्वच्छता के साथ-साथ मन को भी स्वच्छ बनाने पर जोर दिया
More Stories
ब्रह्माकुमारीज संस्थान रीवा कार्यक्रम
श्रीमद् भागवत गीता का प्रथम सत्र भव्य आगाज
ब्रह्माकुमारीज़ में दो दिवसीय चैतन्य झांकी का आयोजन