Guwahati, Assam

ब्रह्माकुमारीज़ के गुवाहाटी सबज़ोन, बैंकॉक के सुखुमविट और म.प्र के नरसिंहपुर सेवाकेंद्र के संयुक्त प्रयास द्वारा स्वस्थिति से परिस्थिति पर विजय नामक लाइव वेबिनार का आयोजन किया गया जिसमें माउंट आबू से इंटरनेशनल मैनेजमेंट कंसल्टेंट बीके डॉ. सुनीता, गुवाहाटी सबज़ोन की निदेशिका बीके शीला समेत अन्य बीके सदस्य मुख्य वक्ता रहे सभी वक्ताओं ने परमात्मा से शक्ति लेकर अपनी स्वस्थिति को कैसे बेहतर बना सकें ताकि हर परिस्थिति पर सहज ही विजय प्राप्त करें इस पर मुख्य रूप से ध्यान खिंचवाया।