March 21, 2025

PeaceNews

Dental College-Vardhman-West Bengal

पश्चिम बंगाल के वर्धमान स्थित डेंटल कॉलेज में ब्रह्माकुमारीज़ के स्थानीय सेवाकेंद्र द्वारा ईजी मेडिटेशन फॉर बिजी डॉक्टर्स विषय पर कार्यशाला आयोजित की गई, जिसमें सेवाकेंद्र प्रभारी बीके रूमा ने बताया कि डॉक्टर्स को दूसरें भगवान का दर्जा देते हैं, इसलिए डॉक्टर्स को राजयोग सीखकर रोगियों का दवा और दुआ दोनो के द्वारा ईलाज करना चाहिए।

कार्यशाला के दौरान बीके रूमा ने सभी को म्यूजिकल एक्सरसाइज भी कराई, जिसका 20 से ज्यादा डाक्टर्स नर्सेज ने भरपूर लाभ लिया।