March 21, 2025

PeaceNews

Cuttack, Odisha

वर्तमान समय हालातों ने चाहे सेलिब्रेशन हो या कोई त्योहार उसे मनाने का तौर तरीका ही पूरी तरह से बदल कर रख दिया है ऐसे वक्त पर जब ओड़िशा में ब्रहाकुमारीज़ की सेवाओं के 48 साल पूरे हुए तो उसे बड़े इवेंट के ज़रिए सेलिब्रेट करने के बजाए ऑनलाइन के ज़रिए ही सेलिब्रेट किया गया इस खास मौके पर कटक के झांझिरीमंगला सेवाकेंद्र द्वारा दो दिवसीय वेब सेलिब्रेशन का आयोजन किया गया जिसमें राजस्व और आपदा प्रबंधन मंत्री सुदाम मरांडी ने संस्था द्वारा निष्काम भाव से किए गए समाज सेवा के कार्यों को सराहा। वहीं संस्था के महासचिव बीके निर्वैर ने अपनी शुभकामनाएं दी तो कटक सबज़ोन की निदेशिका बीके कमलेश ने अपनी सेवाओं के अनुभव को सभी के साथ साझा किया।