March 21, 2025

PeaceNews

Brahmapur, Odisha

ओड़िशा के ब्रह्मपुर में ई-चैतन्य नव दुर्गा फेस्टीवल सेलेब्रेशन आयोजित किया गया, जिसमें प्रत्येक दिन देवियों के अलग-अलग स्वरुपों की चर्चा कर बीके बहनें आगंतुकों से स्वयं में जीवन में भी अष्ट शक्तियों को धारण करने के लिए प्रेरित कर रही है।
इसी प्रकार नागपुर के वसंत नगर स्थित इंद्रप्रस्थ भवन में सबज़ोन प्रभारी बीके रजनी एवं वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके मनीषा एवं बीके दमयंती ने देवियों का श्रृंगार कर एवं आरती कर नवरात्रि पर्व की शुरुआत की।