Brahmapur, Odisha
1 min read
ओड़िशा में ब्रह्मपुर के प्रभु उपहार भवन द्वारा भी ऑनलाइन कार्यक्रम के ज़रिए शिक्षक दिवस मनाया गया इस पूरे कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम के अलावा मेरा सुप्रिम टीचर शिवबाबा विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता बच्चों के लिए प्रेरणादायक और लाभदायी रही। ब्रहमपुर सबज़ोन की निदेशिका बीके मंजू, पीयूआरसी की निदेशिका बीके माला, प्रोफेसर भारती मिश्रा, समाजसेवी ललित पटनायक ने परमशिक्षक परमात्मा जीवन को सुंदर बनाने के लिए जो शिक्षाएं दे रहे हैं उससे अपने जीवन को संवारने की प्रेरणा दी।