Bihar

बिहार में सीतामढ़ी के मंडल काराग्रह में कर्मों की गुह्य गति विषय पर कार्यशाला, माउंट आबू से आये वरिष्ठ राजयोग प्रशिक्षक बीके भगवान ने कैदियों का मार्गदर्शन किया और कहा कि यह काराग्रह नहीं लेकिन सुधारग्रह है और यहां से सुधरकर समाज में अच्छा व्यक्ति बनकर जाना है।
कार्यशाला में उन्होंने राजयोग मेडीटेशन का अभ्यास भी कराया, इस दौरान जेलर इला इसर एवं स्थानीय सेवाकेंद्र प्रभारी बीके वंदना ने भी अपने विचार व्यक्त किये और कैदियों को अपना आत्मविश्वास कमजोर न करने और सदा ईश्वर पर विश्वास रखने की सलाह दी।
इसीक्रम में हेलेन्स स्कूल में नैतिक शिक्षा का महत्व विषय पर कार्यशाला का आयोजन, बीके भगवान ने शिक्षा का मूल उद्देश्य स्पष्ट किया और समाज के लिये एक आदर्श नगरिक बनने की दी प्रेरणा दी, इस कार्यशाला का उपप्राचार्य गणेश कुमार झा, अन्य टीचर्स एवं छात्र – छात्राओं ने लिया लाभ।