March 20, 2025

PeaceNews

Bhubaneswar, Odisha

ओड़िशा के भुवनेश्वर में नाथपुर के प्रभु उपवन सेवाकेंद्र में सकारात्मक जीवन शैली विषय पर प्रकाश डालने के लिए माउंट आबू से वरिष्ठ राजयोग प्रशिक्षक बीके भगवान को आमंत्रित किया जहां बीके भगवान ने बताया कि सकारात्मक सोच से आत्म विश्वास बढ़ता है और समस्याओं पर सहजता से विजय पायी जा सकती है। इस कार्यक्रम में समाजसेवी जगनाथ स्वाई, सेवाकेंद्र प्रभारी बीके कल्पना, राजयोग शिक्षिका बीके दुर्गा समेत डिवाइन रिट्रीट सेंटर के कई सदस्य उपस्थित थे।