ओड़िशा के भुवनेश्वर में नाथपुर के प्रभु उपवन सेवाकेंद्र में सकारात्मक जीवन शैली विषय पर प्रकाश डालने के लिए माउंट आबू से वरिष्ठ राजयोग प्रशिक्षक बीके भगवान को आमंत्रित किया जहां बीके भगवान ने बताया कि सकारात्मक सोच से आत्म विश्वास बढ़ता है और समस्याओं पर सहजता से विजय पायी जा सकती है। इस कार्यक्रम में समाजसेवी जगनाथ स्वाई, सेवाकेंद्र प्रभारी बीके कल्पना, राजयोग शिक्षिका बीके दुर्गा समेत डिवाइन रिट्रीट सेंटर के कई सदस्य उपस्थित थे।
More Stories
तिनसुकिया सेवाकेंद्र समर कैंप का आयोजन
ब्रह्माकुमारीज़ नागालैंड में योग दिवस समारोह
शान्ति सरोवर रिट्रीट सेन्टर में तीन दिवसीय राजयोग शिविर