March 21, 2025

PeaceNews

After flooding, Brahma Kumaris institute involved in the rescue in Bihar

बिहार में आयी प्राकृतिक त्रासदी..बाढ़ के उतरने के बाद बीमारियों से जूझ रहे लोगों का इलाज ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान के मुख्यालय माउंट आबू से भेजी गयी एम्बूलेंस और 17 डॉक्टर्स की टीम ने किया। इस दौरान अनेक स्थानों पर राहत शिविर भी लगाए गये जिसका शुभारंभ विधान परिषद के अध्यक्ष सतीश कुमार ने शिवध्वज दिखाकर किया। शिविर में बाढ़ द्वारा गम्भीर रूप से संक्रमित लोगों को ईलाज जरूरत का सामान वितरण किया गया।

बाढ़ से हुई तबाही को देखते हुए संस्थान के सदस्यों ने कई गांवों में जाकर राहत शिविर लगाए जिसमें बीके बहनों ने सभी की सुद लेते हुए इस कठिन परिस्थिति में भी संयम और हिम्मत बनाये रखने के लिए पीढ़ितों को परमपिता परमात्मा शिव का परिचय देते हुए उनकी याद में रहने की युक्ति बताई। वहीं अपने नेतृत्व में सभी के स्वास्थ्य की जांच ज़रूरत की सामग्री वितरित कराई। संस्थान के इस मानवीय कार्य के लिए कई लोगों ने सराहना भी की।